Thursday, December 1, 2011

मनोकामना पूरी होती है दरवार में


भिंड जिले का सबसे प्राचीन मंदिर जिसका का निर्माण राजा पृथ्वी राज चौहान ने करवाया. 
इतिहास : दिल्ली  का राजा  पृथ्वी राज चौहान अपनी सेना लेकर  भिंड जिले से गुजर रहा था. तो विश्राम के लिए रुका तो उसे शिव जी ने स्वप्न में आदेश दिया इस जमीन कि खोदाई करवाओ में इस जमीन के अंदर हू. राजा के आदेश पर खोदाई हुई और भगवान शिव शंकर का लिंग बहार आया. इसके बाद राजा ने  १०१  मंदिर का निर्माण करवाया. 
विशेषता  :  अखंड ज्योति ११०० ई. से जल रही है. 
स्थान :  रेलवे स्टेशन से ८  किमी.  दुरी पर है 

No comments:

Post a Comment

 
  • Site Is Designed By Akarsh Nagariya